Header ads

Up Scholarship lastest news today 2023 : इन छात्रों की छात्रवृत्ति भेजे जाने को लेकर एक बडा नोटिस अभी जारी हुआ है : देखे इस लिस्ट में आपके कॉलेज का नाम हैं या नहीं

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति संबंधित आप सभी छात्र छात्राओं के लिए जरूरी नोटिस जारी किया गया है जिसमें आप सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पाने का एक और मौका मिला है

Important Notic को ध्यान से पढ़े 

संबंधित नोटिस में सभी पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के हित में विश्वविद्यालय ने सभी एफिलेटिंग संस्थाओं की नाम लिस्ट जारी कर कड़े निर्देश दिए हैं जिन संस्थाओं ने अभी तक छात्रों के फॉर्म वेरीफाई कर विश्वविद्यालय या समाज कल्याण को तय समय तक अग्रेषित नहीं किया है 

 वह संस्थान जल्द से जल्द 29 अप्रैल 2023 तक छात्रों के फार्म सत्यापित कर संबंधित दस्तावेज सहित विश्वविद्यालय बा समाज कल्याण को प्रेषित करें और  इन सभी संस्थानों की लिस्ट नोटिस में दी गई है

####

अत: सभी छात्र लिस्ट में अपने कॉलेज का नाम भली-भांति देख ले अगर इस लिस्ट में आपके संस्थान का नाम है तो आप अपने संस्थान से अपने फार्म को विश्वविद्यालय द्वारा तय समय तक फार्म को सत्यापित कर अग्रहस्त करें ऐसा ना करने पर छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं 

यह संशोधन पोर्टल केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं के लिए ही खोला गया है जिसमें आप इनरोलमेंट नंबर एफिलेटिंग एजेंसी रिजेक्ट रिस्पांस पी एफ एम एस रिजेक्ट अन्य समस्याओं का अपने कॉलेज से संशोधन करवा सकते हैं पात्र पाए जाने पर आपकी छात्रवृत्ति 12 जून के बाद आपके खाते में आना शुरू हो जाएगी  

छात्रवृत्ति पोर्टल केवल इन समस्याओं के समाधान के लिए खोला गया है


•Aflating agency reject

•response PFMS Reject

•बैंक प्रॉब्लम रिजेक्ट

•रिजल्ट नॉट डिक्लेयर्ड रिजेक्ट 

इनके जैसी ही अन्य समस्याओं का समाधान के लिए यह संशोधन पोर्टल खोला गया है जिसमें अधिक संस्थान ने अपने छात्रों के गलत डाटा उसको सुधार कर अपने विश्वविद्यालय स्तर पर संबंधित दस्तावेज समाज कल्याण को अग्रेषित कर दिए हैं लेकिन कुछ संस्थानों ने अभी भी अपने छात्रों का डाटा सुधार कर विश्वविद्यालय बा समाज कल्याण को अग्रेषित नहीं किया जिससे कि एक विश्वविद्यालय ने अपनी उन कॉलेज की लिस्ट को जारी कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वह डाटा को संबंधित दस्तावेज सहित अग्रेषित करें

यह नोटिस केवल एससी एसटी के छात्र-छात्राओं के लिए दिया गया है अगर आप किसी दूसरी कैटेगरी के छात्र हैं जैसे कि ओबीसी माइनॉरिटी जनरल उन छात्रों की समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं किया गया है फिलहाल ओबीसी जनरल माइनॉरिटी के भी छात्र अपनी समस्याओं का समाधान मांग रहे हैं इन छात्रों का कहना है कि हमें भी sc-st के छात्रों की तरह समान अवसर मिलना चाहिए और हमारे भी फार्म जो हमारी बिना गलती के संदेहास्पद डाटा लिस्ट या रिजेक्ट हुए हैं जिसकी वजह से हमे छात्रवृत्ति नहीं मिली है उनका समाधान किया जाना चाहिए 






Read this 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

10th और 12th पास लैपटॉप स्मार्टफोन योजना यहां देखे  

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
 
MJPRU UG PG EXAM DATE यहां देखे 


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
स्कॉलरशिप All Problem और समाधान यहां देखे


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
यूपी स्कॉलरशिप All QuestionAnd Query







No comments

Powered by Blogger.