Header ads

April : Up Scholarship kab tak aayega 2023 ओबीसी मिनोर्टी जनरल सभी छात्रों की छात्रवृत्ति एक बार फिर आना शुरू

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवम् शुल्क प्रतिपूर्ति 2023 का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति डाली जा चुकी है लेकिन अभी भी ओबीसी जनरल माइनॉरिटी sc-st कैटिगरी के कुछ छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आ सकी है जबकि उनके स्टेटस समाज कल्याण से वेरीफाई हैं और वह लगातार अपनी छात्रवृत्ति को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ओबीसी के छात्रों के लिए 65.20 परसेंट तक छात्रवृत्ति डालने का प्रावधान रखा गया था  




Ug/ P/g Exam Date यहां देखे


जिसकी वजह से अधिक संख्या में ओबीसी के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए हैं और इतना ही नहीं जबकि माइनॉरिटी और जनरल के भी कुछ छात्रों की छात्रवृत्ति वेरीफाई होते हुए भी नहीं आ सकी जिससे की छात्र छात्रवृत्ति पाने के लिए हर तरह से प्रयास कर चुके हैं लेकिन उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है तो अब इन सभी छात्रों के लिए बड़ी खबर है जिन छात्रों के फार्म समाज कल्याण विभाग से वेरीफाई है और इन सभी छात्रों की छात्रवृत्ति एक बार फिर बड़ी संख्या में इनके खाते में इसी सप्ताह छात्रवृत्ति डालना शुरू की जा चुकी है छात्रवृत्ति सभी वेरीफाइड छात्रों को नहीं मिलेगी वह कौन से छात्र हैं जिन्हे छात्रवृत्ति दी जाएगी किसके खाते में जाएगी यह छात्रवृत्ति आइए वह भी जानते हैं

इन छात्रों की छात्रवृत्ति दी जाएगी मई महीने के पहले हफ्ते से

• जिसकी 75 परसेंट या उससे अधिक अंक पिछले साल में हैं और उन्हें अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है तो इन सभी छात्रों के खाते में अब छात्रवृत्ति डालना शुरू की जा चुकी है कुछ समय पहले समाज कल्याण से भी नोटिस के माध्यम से बताया गया था की 75 परसेंट या उससे अधिक के छात्रों को अगर छात्रवृत्ति नहीं मिली है वह चाहे किसी भी कैटेगरी के छात्र हों उन्हें अप्रैल के अंत महीने में छात्रवृत्ति दी जाएगी उनकी लिस्ट एनआईसी को भेजी गई है और बह भी अप्रूव होकर आ चुकी है और पात्र छात्र-छात्राओं के खाते में अब पीएमएस के माध्यम से सीधे उनके खाते में छात्रवृत्ति डालने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है


अगर आपके पिछले साल में 75 परसेंट या उससे अधिक है और आपकी छात्रवृत्ति नहीं आई है तो वह इसी हफ्ते आ जाएगी कुछ छात्रों की छात्रवृत्ति पीएफएमएस के माध्यम से डाली भी जा चुकी है और बह कुछ समय के बाद जमा हो जाएगी आप ऑनलाइन के माध्यम से अपनी छात्रवृत्ति को देख भी सकते हैं कि आपके खाते में कब और कितने रुपए आएंगे जिसके लिए आप नीचे लिंक दी गई लिंक पर क्लिक करके अपनी आने वाली छात्रवृत्ति की भुगतान स्थिति देख सकते हैं  

UP SCHOLARSHIP PAYMENT STATUS 2023 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

1• Server's Link     👈👈


2• Server's Link     👈👈 




No comments

Powered by Blogger.